Love Limes - Powered by vBulletin
  • Register
  • Help

  • What's New?
  • Forum
    • New Posts
    • FAQ
    • Calendar
    • Community
      • Member List
    • Forum Actions
      • Mark Forums Read
    • Quick Links
      • Today's Posts
      • View Site Leaders
  • Advanced Search
  • Home
  • Forum
  • General Discussion
  • Health Fitness Tips
  • The real wealth-health

  1. If this is your first visit, be sure to check out the FAQ by clicking the link above. You may have to register before you can post: click the register link above to proceed. To start viewing messages, select the forum that you want to visit from the selection below.
Page 1 of 2 12 Next LastLast
Results 1 to 2 of 4

Thread: The real wealth-health

  • Thread Tools
    • Show Printable Version
    • Email this Page…
  • Search Thread
    •  
      Advanced Search
  • Display
    • Switch to Hybrid Mode
    • Switch to Threaded Mode
  1. 10-04-2018, 02:01 AM #1
    Alisha Kapoor
    • View Profile
    • View Forum Posts
    • Private Message
    Alisha Kapoor is offline
    Super Moderator
    Join Date
    Jul 2018
    Posts
    208

    The real wealth-health

    अपने डॉक्टर खुद बने .अपने स्वास्थ्य की रक्षा खुद करें.
    =============
    1 = केवल सेंधा नमक प्रयोग करें, थायराईड, बी पी और पेट ठीक होगा।
    2 = केवल स्टील का कुकर ही प्रयोग करें, अल्युमिनियम में मिले हुए लेड से होने वाले नुकसानों से बचेंगे
    3 = कोई भी रिफाइंड तेल ना खाकर केवल तिल, मूंगफली, सरसों और नारियल का प्रयोग करें। रिफाइंड में बहुत केमिकल होते हैं जो शरीर में कई तरह की बीमारियाँ पैदा करते हैं ।
    4 = सोयाबीन बड़ी को 2 घण्टे भिगो कर, मसल कर ज़हरीली झाग निकल कर ही प्रयोग करें।
    5 = रसोई में एग्जास्ट फैन जरूरी है, प्रदूषित हवा बाहर करें।
    6 = काम करते समय स्वयं को अच्छा लगने वाला संगीत चलाएं। खाने में भी अच्छा प्रभाव आएगा और थकान कम होगी।
    7 = देसी गाय के घी का प्रयोग बढ़ाएं। अनेक रोग दूर होंगे, वजन नहीं बढ़ता।
    8 = ज्यादा से ज्यादा मीठा नीम/कढ़ी पत्ता खाने की चीजों में डालें, सभी का स्वास्थ्य ठीक करेगा।
    9 = ज्यादा से ज्यादा चीजें लोहे की कढ़ाई में ही बनाएं। आयरन की कमी किसी को नहीं होगी।
    10 = भोजन का समय निश्चित करें, पेट ठीक रहेगा। भोजन के बीच बात न करें, भोजन ज्यादा पोषण देगा।
    11 = नाश्ते में अंकुरित अन्न शामिल करें। पोषक विटामिन और फाइबर मिलेंगें।
    12 = सुबह के खाने के साथ देशी गाय के दूध का बना ताजा दही लें, पेट ठीक रहेगा।
    13 = चीनी कम से कम प्रयोग करें, ज्यादा उम्र में हड्डियां ठीक रहेंगी।
    14 = चीनी की जगह बिना मसले का गुड़ या देशी शक्कर लें।
    15 = छौंक में राई के साथ कलौंजी का भी प्रयोग करें, फायदे इतने कि लिख ही नहीं सकते।
    16 = चाय के समय, आयुर्वेदिक पेय की आदत बनाएं व निरोग रहेंगे।
    17 = एक डस्टबिन रसोई में और एक बाहर रखें, सोने से पहले रसोई का कचरा बाहर के डस्ट बिन में डालें।
    18 = रसोई में घुसते ही नाक में घी या सरसों का तेल लगाएं, सर और फेफड़े स्वस्थ रहेंगें।
    19 = करेले, मैथी और मूली यानि कड़वी सब्जियां भी खाएँ, रक्त शुद्ध रहेगा।
    20 = पानी मटके वाले से ज्यादा ठंडा न पिएं, पाचन व दांत ठीक रहेंगे।
    21 = प्लास्टिक और अल्युमिनियम रसोई से हटाएं, दोनों केन्सर कारक हैं।
    22* = माइक्रोवेव ओवन का प्रयोग कैंसर कारक है।
    23 = खाने की ठंडी चीजें कम से कम खाएँ, पेट और दांत को खराब करती हैं।
    24 = बाहर का खाना बहुत हानिकारक है, खाने से सम्बंधित ग्रुप से जुड़कर सब घर पर ही बनाएं।
    25 = तली चीजें छोड़ें, वजन, पेट, एसिडिटी ठीक रहेंगी।
    26 = मैदा, बेसन, छौले, राजमां और उड़द कम खाएँ, गैस की समस्या से बचेंगे।
    27 = अदरक, अजवायन का प्रयोग बढ़ाएं, गैस और शरीर के दर्द कम होंगे।
    28 = बिना कलौंजी वाला अचार हानिकारक होता है।
    29 = पानी का फिल्टर R O वाला हानिकारक है। U V वाला ही प्रयोग करें, सस्ता भी और बढ़िया भी।
    30 = रसोई में ही बहुत से कॉस्मेटिक्स हैं, इस प्रकार के ग्रुप से जानकारी लें।
    31 = रात को आधा चम्मच त्रिफला एक कप पानी में डाल कर रखें, सुबह कपड़े से छान कर इस जल से आंखें धोएं, चश्मा उतर जाएगा। छानने के बाद जो पाउडर बचे उसे फिर एक गिलास पानी में डाल कर रख दें। रात को पी जाएं। पेट साफ होगा, कोई रोग एक साल में नहीं रहेगा।
    32 = सुबह रसोई में चप्पल न पहनें, शुद्धता भी, एक्यू प्रेशर भी।
    33 = रात का भिगोया आधा चम्मच कच्चा जीरा सुबह खाली पेट चबा कर वही पानी पिएं, एसिडिटी खतम।
    34 = एक्यूप्रेशर वाले पिरामिड प्लेटफार्म पर खड़े होकर खाना बनाने की आदत बना लें तो भी सब बीमारियां शरीर से निकल जायेंगी।
    35 = चौथाई चम्मच दालचीनी का कुल उपयोग दिन भर में किसी भी रूप में करने पर निरोगता अवश्य होगी।
    36 = रसोई के मसालों से बनी चाय मसाला स्वास्थ्यवर्धक है।
    37 = सर्दियों में नाखून के बराबर जावित्री कभी चूसने से सर्दी के असर से बचाव होगा।
    38 = सर्दी में बाहर जाते समय 2 चुटकी अजवायन मुहं में रखकर निकलिए, सर्दी से नुकसान नहीं होगा।
    39 = रस निकले नीबू के चौथाई टुकड़े में जरा सी हल्दी, नमक, फिटकरी रख कर दांत मलने से दांतों का कोई भी रोग नहीं रहेगा।
    40 = कभी - कभी नमक - हल्दी में 2 बून्द सरसों का तेल डाल कर दांतों को उंगली से साफ करें, दांतों का कोई रोग टिक नहीं सकता।
    41 = बुखार में 1 लीटर पानी उबाल कर 250 ml कर लें, साधारण ताप पर आ जाने पर रोगी को थोड़ा थोड़ा दें, दवा का काम करेगा।
    42 = सुबह के खाने के साथ घर का जमाया देशी गाय का ताजा दही जरूर शामिल करें, प्रोबायोटिक का काम करेगा।
    Reply With Quote Reply With Quote

  2. 10-04-2018, 02:01 AM #2
    Alisha Kapoor
    • View Profile
    • View Forum Posts
    • Private Message
    Alisha Kapoor is offline
    Super Moderator
    Join Date
    Jul 2018
    Posts
    208
    हृदय की बीमारी के आयुर्वेदिक इलाज

    हमारे देश भारत मे 3000 साल पहले एक बहुत बड़े ऋषि हुये थे, उनका नाम था महाऋषि वागवट जी !!
    उन्होने एक पुस्तक लिखी थी, जिसका नाम है अष्टांग हृदयम!! (Astang Hridayam)
    इस पुस्तक मे उन्होने बीमारियो को ठीक करने के लिए 7000 सूत्र लिखे थे !
    यह उनमे से ही एक सूत्र है !!
    वागवट जी लिखते है कि कभी भी हृदय को घात हो रहा है ! मतलब दिल की नलियों मे Blockage होना शुरू हो रहा है तो इसका मतलब है कि रक्त (Blood) मे Acidity (अम्लता) बढ़ी हुई है !
    अम्लता आप समझते है, जिसको अँग्रेजी में Acidity भी कहते हैं और यह अम्लता दो तरह की होती है !
    एक होती है पेट कि अम्लता !
    और
    एक होती है रक्त (Blood) की अम्लता !
    आपके पेट मे अम्लता जब बढ़ती है तो आप कहेंगे पेट मे जलन सी हो रही है, खट्टी खट्टी डकार आ रही है, मुंह से पानी निकल रहा है और अगर ये अम्लता (Acidity) और बढ़ जाये तो इसे Hyperacidity कहते हैं !
    फिर यही पेट की अम्लता बढ़ते - बढ़ते जब रक्त मे आती है तो रक्त अम्लता (Blood Acidity) होती है और जब Blood मे Acidity बढ़ती है तो ये अम्लीय रक्त दिल की नलियों में से निकल नहीं पाता और नलियों में Blockage कर देता है और तभी Heart Attack होता है ! इसके बिना Heart Attack नहीं होता और ये आयुर्वेद का सबसे बढ़ा सच है जिसको कोई डाक्टर आपको बताता नहीं ! क्योंकि इसका इलाज सबसे सरल है !!
    एसीडिटी का इलाज क्या है??
    वागबट जी आगे लिखते है कि जब रक्त (Blood) में अम्लता (Acidity) बढ़ गई है ! तो आप ऐसी चीजों का उपयोग करें जो क्षारीय है !
    आप जानते है दो तरह की चीजे होती है !
    अम्लीय (Acidic)
    और
    क्षारीय (Alkaline)
    अब अम्ल और क्षार (Acid and Alkaline) को मिला दें तो क्या होता है ?
    हम सब जानते हैं Neutral होता है !!
    तो वागबट जी लिखते हैं कि रक्त की अम्लता बढ़ी हुई है तो क्षारीय (Alkaline) चीजे खाओ ! तो रक्त की अम्लता (Acidity) Neutral हो जाएगी, और जब रक्त मे अम्लता Neutral हो गई तो Heart Attack की जिंदगी मे कभी संभावना ही नहीं होगी ।
    ये है सारी कहानी !!
    अब आप पूछोगे जी ऐसे कौन सी चीजे है जो क्षारीय है और हम खाये ??
    आपके रसोई घर मे ऐसी बहुत सी चीजे है जो क्षारीय है ! जिन्हें अगर आप खायें तो कभी Heart Attack न आयेगा और अगर आ गया तो दुबारा नहीं आएगा !
    आपके घर में जो सबसे ज्यादा क्षारीय चीज है वह है लौकी, जिसे हम दुधी भी कहते है और English मे इसे Bottle Gourd भी कहते हैं जिसे आप सब्जी के रूप मे खाते है !
    इससे ज्यादा कोई क्षारीय चीज ही नहीं है इसलिये आप हर रोज़ लौकी का रस निकाल कर पियें या अगर खा सकते है तो कच्ची लौकी खायें ।
    वागवतट जी के अनुसार रक्त की अम्लता कम करने की सबसे ज्यादा ताकत लौकी में ही है, इसलिए आप लौकी के रस का सेवन करें !
    कितना मात्रा में सेवन करें
    रोज 200 से 300 ग्राम लौकी का रस ग्राम पियें !
    कब पिये ?
    सुबह खाली पेट (Toilet) शौच जाने के बाद पी सकते है. या फिर नाश्ते के आधे घंटे के बाद पी सकते हैं!
    इस लौकी के रस को आप और ज्यादा क्षारीय भी बना सकते हैं ! जिसके लिए इसमें 7 से 10 पत्ते के तुलसी के डाल लें क्योंकि तुलसी बहुत क्षारीय है !
    इसके साथ आप पुदीने के 7 से 10 पत्ते भी मिला सकते है, क्योंकि पुदीना भी बहुत क्षारीय होता है।
    इसके साथ आप इसमें काला नमक या सेंधा नमक भी जरूर डाले ! ये भी बहुत क्षारीय है। याद रखे नमक काला या सेंधा ही डालें, दूसरा आयोडीन युक्त नमक कभी न डालें !
    ये आओडीन युक्त नमक अम्लीय है।
    तो मित्रों आप इस लौकी के जूस का सेवन जरूर करे 2 से 3 महीने आपकी सारी Heart की Blockage ठीक कर देगा। 21 वे दिन ही आपको बहुत ज्यादा असर दिखना शुरू हो जाएगा और फिर आपको कोई आपरेशन की जरूरत नहीं पड़ेगी !
    घर मे ही हमारे भारत के आयुर्वेद से इसका इलाज हो जाएगा और आपका अनमोल शरीर और लाखों रुपए आपरेशन के बच जाएँगे और जो पैसे बच जायें उसे अगर इच्छा हो किसी गौशाला मे दान कर दें क्योंकि डाक्टर को देने से अच्छा है किसी गौशाला दान दे !
    हमारी गौ माता बचेगी तो भारत बचेगा !!
    Reply With Quote Reply With Quote

Page 1 of 2 12 Next LastLast
Quick Navigation Health Fitness Tips Top
  • Site Areas
  • Settings
  • Private Messages
  • Subscriptions
  • Who's Online
  • Search Forums
  • Forums Home
  • Forums
  • Entertainment
    1. Jokes
      1. Hilarious Jokes
      2. Marriage Humor
    2. Movies Stuff
    3. Funny Pics
    4. Celebrity Gossips
    5. SMS
    6. Videos
      1. Funny Videos
      2. Viral Videos
      3. Incredible Videos
      4. International Music
      5. Bollywood Music
  • Images
    1. Wallpapers
    2. Thoughts & Quotes
  • General Discussion
    1. Lifestyle
    2. Recipe Corner
    3. Health Fitness Tips
    4. Technology
« Best Skin care tips | These YouTube Fitness Trainers Help You Get Fit At Home »

Similar Threads

  1. Microcheating: A Real Thing or a Bogus Relationship Killer?
    By Bhagyesh Dedhiya in forum Lifestyle
    Replies: 0
    Last Post: 09-21-2018, 08:46 AM
  2. Paltan: When real soldiers inspired reel characters!
    By Ananth Vithlani in forum Movies Stuff
    Replies: 0
    Last Post: 08-22-2018, 02:36 PM
  3. Paltan: Real guns from 1967 war used in JP Dutta's next!
    By Shaiprajapati in forum Movies Stuff
    Replies: 0
    Last Post: 08-16-2018, 01:23 PM
  4. Health benefits of cashews
    By Madhubala in forum Health Fitness Tips
    Replies: 0
    Last Post: 07-20-2018, 02:00 AM
  5. BuzzFeed launches a new website for its real journalism
    By Surabhi Nijhwan in forum Technology
    Replies: 0
    Last Post: 07-18-2018, 11:52 AM

Bookmarks

Bookmarks
  • Submit to Digg Digg
  • Submit to del.icio.us del.icio.us
  • Submit to StumbleUpon StumbleUpon
  • Submit to Google Google

Posting Permissions

  • You may not post new threads
  • You may not post replies
  • You may not post attachments
  • You may not edit your posts
  •  
  • BB code is On
  • Smilies are On
  • [IMG] code is On
  • [VIDEO] code is On
  • HTML code is Off

Forum Rules

  • Contact Us
  • Love Limes
  • Archive
  • Top
All times are GMT. The time now is 08:11 AM.
Powered by vBulletin® Version 4.2.3
Copyright © 2019 vBulletin Solutions, Inc. All rights reserved.